हिसार

एन्हासमेंट के विरोध में सेक्टरवासियों ने का हुडा कार्यालय पर धरना

हिसार,
हुडा सेक्टरों मे प्लाटधारकों पर विभाग द्वारा डाली गई भारी भरकम एन्हासमेंट के विरोध में सेक्टरवासियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। हिसार के विभिन्न सेक्टरों के सैंकड़ों लोगों ने नारेबाजी करते हुए जिला आरडब्लूए प्रधान दलबीर किरमारा के नेतृत्व में हुडा दफ्तर के समक्ष धरना दिया।
धरने की अध्यक्षता आरडब्लूए सेक्टर16-17 के प्रधान जितेन्द्र श्योराण, सेक्टर 3-5 के कुलदीप वत्स ने की। इसमे बड़ी सख्यां मे सेक्टरों की महिलाएं शामिल हुई। धरने में फैसला लिया गया कि शनिवार शाम 5 बजे टाऊन पार्क में सेक्टरवासी एकत्रित होकर शहर जगाओ अभियान चलायेंगे। आज के विरोध प्रर्दशन में जिला आरडब्लूए महासचिव त्रिलोक बसंल, 9-11 के प्रधान प्रवीण जैन, सेक्टर 13 के प्रधान अमरलाल बूरा, अर्बन एस्टेट के प्रधान रामनिवास आदमपुरिया, 1-4 के प्रधान कर्नल चत्तर सिंह गोयत, 3-5 के प्रधान नरेन्द्र पान्नू, मेला ग्राऊंड के विनोद तोसावड़, 15 के बलंवत सिंह, मुलखराज महता, कृष्ण सिंधु, शीशुपाल सैनी, डा. बलबीर ढांडी, सूबे सिंह लाठर, जगमन सरपंच, डा किताब सिंह पूनिया, मनोज सैनी, वासुदेव शर्मा, सुजान सिंह बैनीवाल, अमीर चंद कथूरिया, दीपक मल्होत्रा, राजीव अस्थाना, सुरजाराम झाझडिय़ा, दलबीर फोगाट, अशोक आंनद, स्वरूप चहल कोच, पूर्व जिला खेल अधिकारी सतबीर सिवाच, कविता, सुमन, सुनीता व चमेली सहित अनेक सेक्टरवासी उपस्थित थे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हिसार में कार की डिग्गी में मिले डेढ़ करोड़ रुपये, जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सफाई कर्मचारियों के साथ निगमायुक्त ने पटेल नगर की सडक़ों पर लगाई झाडू

झुग्गियों में सैंकड़ों महिलाओं को बांटे सैनेट्री पैड व मास्क