हिसार

गुरू जम्भेश्वर भगवान की शिक्षाओं पर अमल करते हुए पहचान बनाए रखें बिश्नोई समाज : जसमा देवी

पूर्व विधायक ने किया आदमपुर पश्चिमी पाना में मंदिर का लोकार्पण

मंदिर निर्माण कार्य करने वाले कारीगरों को किया गया सम्मानित

आदमपुर,
पूर्व विधायक श्रीमती जसमा देवी ने कहा है कि हमें श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की शिक्षाओं पर चलते हुए उन पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज की तरक्की व उन्नति के लिए हमें 29 नियमों की पालना करनी चाहिए।
श्रीमती जसमा देवी आदमपुर के पश्चिमी पाना स्थित श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि पेड़ों व जीवों की रक्षा के लिए बिश्नोई समाज का महत्वपूर्ण स्थान है। समाज को अपनी यह पहचान बनाए रखने के लिए श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के नियमों व शिक्षाओं पर चलना जरूरी है।

मंदिर समिति पश्चिमी पाना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों से हिस्सा लिया। कार्यक्र की अध्यक्षता श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर के प्रधान कैलाश चंद्र ज्याणी ने की। स्वामी श्री राजेंद्रानंद महाराज हरिद्वार वाले व महंत श्री भगवानदास जी जांभा के सानिध्य में यह कार्यक्रम हुआ। मंदिर निर्माण समिति ने उन सभी कारीगरों को सम्मानित किया जिन्होंने मंदिर निर्माण करवाया था।
इस अवसर पर स्वामी राजेंद्रानंद, महंत भगवान दास, रामस्वरूप जौहर, सहदेव कालीराणा, अनिल पूनिया, जगदीश कड़वासरा, मनोहर लाल गोदारा, एडवोकेट बनवारी लाल ईशरवाल, पृथ्वी सिंह गिला, कृष्ण लाल काकड़, ओमप्रकाश पटवारी सदलपुर, डॉ. मनीराम सहारण सिरसा व गांव आदमपुर के सभी गणमान्य पुरुष व महिला उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर : स्कूल वैन की इंतजार कर रही छात्रा को ले बाइक पर ले गया युवक, बेसुद हालत में छोड़ा घर

Jeewan Aadhar Editor Desk

समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उत्थान भाजपा सरकार का लक्ष्य : डा. कमल गुप्ता

एच.के.एस.डी गल्र्ज सी. सैके. स्कूल से शिक्षित सिमरन को ऑल इंडिया सी.ए. परिणाम में 33वां रैंक मिला