हिसार

फसल कटते ही हिरण होने लगे घायल, आदमपुर गौशाला में 2 घायल हिरणों को करवाया गया भर्ती

आदमपुर,
फसल कटने के साथ ही वन्य जीवों के जीवन पर खतरा मंडराने लगा है। इसी कड़ी में वीरवार को दो हिरण गंभीर रूप से घायल हो गए। एक हिरण को कुत्तों ने नोंच डाला जबकि दूसरा हिरण खेत में चल रही रीपर मशीन की चपेट में आ गया। घायलावस्था में दोनों हिरणों को आदमपुर की श्रीकृष्ण गौशाला में लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, गांव बगला में विकास सहारण के खेतों में कुत्तों ने एक हिरण के बच्चें को नौंच डाला। मौके पर पहुंचे किसान मनोज, बलराज, रणदीप, विक्रम सिंह, काशीराम ने बड़ी मुश्किल से कुत्तों को वहां से भगाया। बाद में घायल हिरण के बच्चे के बारे में वन्य जीव सरंक्षण अधिकारी को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन्य जीव अधिकारी ने घायल हिरण को आदमपुर की गौशाला में बने एमरजेंसी वार्ड में उपचार के लिए दाखिल करवाया।

दूसरी घटना सदलपुर स्थित खिचड़ फार्म हाउस की है। यहां पर गेहूं काटने वाली रीपर मशीन चल रही थी। हिरण का एक बच्चा दौड़ता हुआ मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद किसान संदीप व राजेश खिचड़ घायल हिरण को आदमपुर गौशाला में लेकर आए। फिलहाल दोनों हिरणाों का उपचार चल रहा है।
किसानों से की अपील
बिश्नोई वन्य जीव रक्षा समिति के प्रधान कृष्ण राहड़ ने किसानों से अपील की है कि खेत खाली होने के कारण हिरण सहित सभी वन्यों जीवों की कुत्तों से सुरक्षा करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि खेत में फसल न होने के कारण वन्य जीवों के छुपने और खाने की समस्या आ गई है। ऐसे में किसान वन्य जीवों को पर्याप्त मात्रा में चारा देने की व्यवस्था करे। साथ ही गर्मी बढ़ने के कारण जगह—जगह उनके लिए पानी की भी व्यवस्था करे ताकि वन्य जीवों के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नमस्ते कहकर अभिवादन करना सर्वोतम : महेंद्र मलिक

लक्ष्य गैस एजेंसी खेदड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन

चूली कलां व सदलपुर में मनरेगा रोजगार दिवस मनाया