हिसार

पेट्रोल पंप पर फायरिंग—विडियो देखे

बालसमंद गांव में फायरिंग करके फिरौती मांगने का मामला


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

हिसार।
सदर थाना के गांव बालसमंद स्थित हरियाणा फिलिंग में गत रात्रि पेट्रोल पंप पर फायरिंग करके एक करोड़ फिरौती मांगे जाने की घटना के खिलाफ पंप संचालकों ने ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के जिला प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। सभी पंप संचालक एसपी से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे जिस पर पुलिस एसपी ने सभी पंप संचालकों को घटनास्थल पर ही मिलने व मौका देखने की बात कही, जिस पर सभी ने बालसमंद में घटनास्थल पर ही मुलाकात की।
एसपी से मिलते ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने उन्हें अवगत करवाया कि दिन-प्रतिदिन बढ़ती वारदातों पर कड़ाई से रोक लगाई जाए तथा पेट्रोल पंपों पर ऐसी वारदात करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएं ताकि पंप संचालक निश्चित होकर अपना कारोबार कर सकें। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि पांच दिन के अंदर-अंदर बालसमंद में वारदात करने वाले आरोपी नहीं पकड़े गए तो वे आगामी आंदोलन को मजबूर होंगे। पुलिस अधीक्षक ने एसोसिएशन व पंप संचालकों को आश्वासन दिया कि पुलिस टीमें जांच में लगी हुई है और सबके सहयोग से आरोपी शीघ्र ही पकड़ लिये जाएंगे। पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ के अलावा पूर्व प्रधान आनंद गोयल, कृष्ण गोदारा, करतार सिंह, अरूण गोयल, नकुल गोयल, मुकेश सैनी, दिनेश गुप्ता, सुभाष गोरखपुर, संजय, तिलकराज, अनुकर, मुकेश जैन, राजबीर नंगथला, ईश्वर, जयपाल, अशोक जैन, भीम लांबा, सुभाष शर्मा, ठाकर, सुभाष सहित अन्य भी मौजूद थे

Related posts

15 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

4 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर में भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन, 31 युवाओं को मिला पद

Jeewan Aadhar Editor Desk