हिसार,
हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की आय को बढ़ाते हुए उनका जीवन स्तर उंचा उठाने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। भविष्य में ऐसे परिवारों को परिवार पहचान पत्र के आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने वीरवार को परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय के प्रमाणन के लिएबीएलओ की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पारिवारिक आय की सही जानकारी एकत्रित करें। इस संबंध में बीएलओ को ऑनलाइन प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रथम चरण में जिले के कम आय वाले 22870 परिवारों को चिन्हित किया गया है। इस कार्य के लिए सरकार द्वारा 5 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। कमेटी में बीएलओ, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक विद्यार्थी और दो समाजसेवी शामिल होंगे। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही कम आय वाले परिवारों की आय को बढाने के लिए लाभदायक योजनाओं से जोड़ा जाएगा।