हिसार

छात्राओं ने 10 मिनट में चमका दिया पूरा क्षेत्र

हिसार,
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आजाद हिंद युवा क्लब किरतान की ओर से कन्या गुरूकुल डोभी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक नरेंद्र यादव ने की।
पढ़े—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
इस मौके पर गुरूकुल की छात्राओं ने गुरूकुल प्रांगण में साफ—सफाई की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला युवा समन्वयक नरेंद्र यादव ने कहा कि जहां स्वच्छता रहती है, वहां का वातावरण भी स्वच्छ रहता है। इसके साथ ही मक्खी मच्छरों व बीमारियों से भी छूटकारा मिलता है। इसलिए हमें किस काम को बिना किसी शर्म के प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
इस मौके पर कुलपति बलजीत आर्य ने कहा कि स्वच्छता और शुद्धता गुरुकुल की परंपरा रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाने से समाज रोगरहित बनेगा। इस अवसर पर राजमाता भूलांदेवी, रश्मि आर्य, सुमन आर्य, कमलेश आर्य, पूजा आर्य, बलजीत सिंह आर्य व आजाद हिंद युवा क्लब किरतान के प्रधान कपूर सिंह आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

फसल बीमा योजना के क्लेम सैटलमेंट मामलों को जल्द निपटाएं बीमा कंपनी : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए निगम के चलाये वस्त्र अभियान को मिल रहा शहरवासियों का सहयोग

Jeewan Aadhar Editor Desk

ब्रह्मपुरी तीर्थ स्थल में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी