हिसार

अशोक अस्पताल में 145 ने उठाया टीका उत्सव का लाभ

नीमा प्रधान डा. अशोक यादव के अस्पताल में लगा कैंप

हिसार,
नीमा प्रधान डॉ. अशोक यादव के फ़्रेंड्स कॉलोनी स्थित अशोक हस्पताल में दो दिवसीय टीका उत्सव के अंतर्गत लगभग 145 लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन का लाभ उठाया। डॉ. अशोक यादव ने बताया कि टीका उत्सव अभियान के अन्तर्गत दो दिवसीय कैम्प सिविल अस्पताल की टीम द्वारा आयोजित किया जा गया था। हम सब को मिलकर कोरोना को हराना है, इसलिए हमें अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना चाहिए व मास्क एवं सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखना चाहिए। कैम्प में डॉ. सुनीता यादव, डॉ. बबिता शर्मा, विनोद ढांडा और जवाहर लाल चानना का विशेष सहयोग रहा। लोगों के उत्साह को देखते हुए आगे भी ऐसे वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जाते रहेंगे।

Related posts

सांसद डा. सुभाष चंद्रा से मिले कई बाजारों के दुकानदार, अग्रसैन चौक से नागोरी गेट तक की पूर्ववत स्थिति बहाल करने की पुरजोर मांग

पीरांवाली गांव पहुंचे एसपी, ग्रामीणों से मांगा नशे के खिलाफ सहयोग

सरसाना के साईं मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह

Jeewan Aadhar Editor Desk