हरियाणा

GST: ट्रैक्टर में होगा 25 हजार रुपए महंगा

सांसद दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

हिसार।

देश भर में 1 जुलाई से प्रस्तावित गुड्स एंड सर्विस टैक्टस (जीएसटी) के दायरे से ट्रेक्टर को बाहर करने को लेकर इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ट्रेक्टर पर 28 प्रतिशत जीएसटी की दर लागू होने से किसान की कमर टूट जाएगी इसलिए किसानों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ट्रेक्टर पर लगाया गया 28 प्रतिशत जीएसटी तुरंत प्रभाव से वापस ले। यहां बता दें कि केंद्र सरकार के वर्तमान प्रस्तावित जीएसटी के प्रारूप में ट्रेक्टर पर 28 प्रतिशत कर निर्धारित किया गया है। इस दर के लागू होने से किसानों के लिए ट्रेक्टर, उसके स्पेयर पार्टस व कृषि उपकरण खरीदना लगभग 25 हजार मंहगा हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा गठित जीएसटी कांउसिल ने कृषि उपकरण, जिसमें ट्रेक्टर भी शामिल है पर 28 प्रतिशत कर निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि ट्रेक्टर का उपयोग पूरी तरह से कृषि कार्यों के लिए किया जाता है और 28 प्रतिशत कर लगाने से ट्रेक्टरों की कीमतों में भारी वृद्धि हो जाएगी और इन कीमतों में वृदि़ध का सीधा असर किसानों की जेब पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की बड़ी महत्वपूर्व भूमिका है और देश की 54.6 आबादी कृषि पर निर्भर है। कृषि क्षेत्र की विकास दर को बढ़ाने के लिए ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टरों की बिक्री में हर वर्ष वृद्धि हो रही है। कृषि मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2004-05 में दो लाख 47 हजार 531 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई थी जबकि 2015-16 में ट्रेक्टरों की बिक्री बढ़ कर 5 लाख 71 हजार 249 हो गई। जीएसटी की 28 प्रतिशत दल लागू होने से न केवल ट्रेक्टरों की बिक्री कम होगी बल्कि कृषि क्षेत्र और किसानों पर सीधे रूप से विपरीत असर पड़ेगा। सांसद दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी से मांग की है कि कृषि उपकरणों और ट्रेक्टर पर जीएसटी की 28 प्रतिशत दर पर पुर्नविचार करके ट्रेक्टर और कृषि उपकरणों को बाहर किया जाएग जिससे कि किसानों को बचाया जा सके और कृषि की विकास दर सुनिश्चित हो।

Related posts

जरूरतमंद युवाओं को मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए बनाई जाएगी कमेटी – बजरंग गर्ग

मुख्याध्यापक ने की शर्मनाक हरकत, पंचायत ने 5 जूते लगाकर लिखवाया राजीनामा

158 साल से इस गांव में नहीं मनाई जाती होली