हिसार,
हिसार का नगर निगम ड्रामेबाज बन गया है। नौटंकी करने में उसे आनंद आने लगा है। पिछले कुछ समय से नगर निगम की कार्रवाई को देखकर कहा जा सकता है कि इसके अधिकारी कानून और नियम के स्थान पर रसूख देकर कार्रवाई करते है। जैसे इनके आका इनको नचाते है—वैसे ही कठपुतली बनकर ये नाचते है।
ताजा मामला करीब ढ़ाई बजे आरंभ हुआ। नगर निगम की एक टीम लाव—लश्कर के साथ की ऋषि नगर स्थित शमशान घाट पहुंची। टीम ने बताया कि शमशानघाट की भूमि पर बनी अवैध दुकानों को तोड़ने के आदेश है। इसके बाद उन्होंनेे कार्रवाई करने के लिए बकायदा पोजिशन लेनी आरंभ की।
इस दौरान शमशानघाट से जुड़े पदाधिकारियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए फोन करने आरंभ कर दिए। थोड़ी देर तक यहां नाटक चलता रहा। इसके बाद नगर निगम की टीम के पास उनके आलाधिकारियों के फोन आ गए। इसके बाद वे लाव—लश्कर के साथ वापिस चल दिए। इससे पहले भी कई बार ऐसी ही नौटंकी नगर निगम की देखने को मिली है।