हिसार

नगर निगम की टीम ‘नौटंकी’ करने के बाद वापिस लौटी

हिसार,
हिसार का नगर निगम ड्रामेबाज बन गया है। नौटंकी करने में उसे आनंद आने लगा है। पिछले कुछ समय से नगर निगम की कार्रवाई को देखकर कहा जा सकता है कि इसके अधिकारी कानून और नियम के स्थान पर रसूख देकर कार्रवाई करते है। जैसे इनके आका इनको नचाते है—वैसे ही कठपुतली बनकर ये नाचते है।

ताजा मामला करीब ढ़ाई बजे आरंभ हुआ। नगर ​निगम की एक टीम लाव—लश्कर के साथ की ऋषि नगर स्थित शमशान घाट पहुंची। टीम ने बताया कि शमशानघाट की भूमि पर बनी अवैध दुकानों को तोड़ने के आदेश है। इसके बाद उन्होंनेे कार्रवाई करने के लिए बकायदा पोजिशन लेनी आरंभ की।

इस दौरान शमशानघाट से जुड़े पदाधिकारियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए फोन करने आरंभ कर दिए। थोड़ी देर तक यहां नाटक चलता रहा। इसके बाद नगर निगम की टीम के पास उनके आलाधिकारियों के फोन आ गए। इसके बाद वे लाव—लश्कर के साथ वापिस चल दिए। इससे पहले भी कई बार ऐसी ही नौटंकी नगर निगम की देखने को मिली है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गलत जानकारी देने पर आदमपुर तहसीलदार, हिसार के सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम को पूरे रिकार्ड के साथ पेश होने का आदेश

तेरापंथ जैन समाज ने मेयर गौतम सरदाना व पीएमओ को पीपीई किट भेंट की, मिलगेट व सुंदर नगर में राशन किया वितरित

आदमपुर में भी 5 से शुरू होगी सरसों खरीद