हिसार

लुवास के विद्यार्थियों ने ऑल इन्डिया एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स प्रतियोगिता में जीते कई मैडल

हिसार,
लुवास विद्यार्थियों की टीम का एक दल 20वीं ऑल इण्डिया एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स एवं गेम मीट में भाग लेने के लिए श्री वेंकटेश्वर पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय, तिरुपति (आंध्रप्रदेश) में गया था। इस प्रतियोगिता में पुरे भारतवर्ष से 70 टीमों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया। इस 6 दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में लुवास के विद्यार्थियों ने 4 मैडल प्राप्त किए है, जिसमें विवेक सोलंकी ने (शॉट पुट) में रजत पदक, वाणी ने (400 एवं 1500 मी. दौड़) में कांस्य पदक व मुकुल कुंडू ने (डिसकस थ्रो) में कांस्य पदक हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस टीम का नेतृत्व डॉ. यशवंत सिंह एवं डॉ. प्रियंका क्रमश: इंचार्ज एवं मेनेजर के तौर पर किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह, छात्र कल्याण निदेशक एवं एस्टेट ऑफिसर डॉ. त्रिलोक नंदा व अन्य अधिकारियों ने इंचार्ज, मैनजर एवं लुवास की पूरी स्पोट्र्स टीम को बधाई दी।

Related posts

भारतीय संस्कृति अकादमी ने विधायक डा. कमल गुप्ता को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

मंदिर में चोरी का सुराग नहीं लगने पर ग्रामीणों ने दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

हिसार : पैसे के दम पर सरकारी नौकरी चाहता था, मुख्यमंत्री के OSD का जानकार बता पैसे ऐंठ लिए ठगों ने

Jeewan Aadhar Editor Desk