आदमपुर (अग्रवाल)
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज द्वारा आदेश दिए जाने के बाद आदमपुर में शनिवार को गेहूं की खरीद आरंभ हुई। निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मुनीश ऐलावादी ने बताया सरकार किसानों का दाना—दाना खरीदेगी। किसी भी किसाना को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने बताया कि आज खाद्य आपूर्ति विभाग और हैफड ने आदमपुर में गेहूं की खरीद की। दोनों एजेंसियों ने 19 हजार 900 क्विंटल गेहूं आज खरीदी गई।
घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करे..और आकर्षक वेतन पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
वहीं व्यापारियों की मांग है कि पिछले 3 दिनों से मार्केट कमेटी ने अनाज मंडी में आई गेहूं के कूपन नहीं काटे। ऐसे में दोनों एजेंसियों को अनाज मंडी में हाजिर पड़ी गेहूं को खरीदा जाना चाहिए।