देश

पेशाब करने पर बच्ची को मार ड़ाला


फरीदाबाद

गुस्से से पगलाए एक युवक ने एक बच्ची का कत्ल महज इस बात के लिए कर दिया कि उसने बिस्तर में पेशाब कर दिया था। घटना के अनुसार पर्वतीय कॉलोनी में 5 वर्षीय बच्ची के बिस्तर पर यूरिन करने से गुस्साए उस के सौतेले बाप ने बच्ची को बाथरूम में धक्का देकर व पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपी को अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने कुछ दिन पहले बच्ची की मां से मंदिर में प्रेम विवाह किया है। करीब एक महीने पहले ही वह महिला व उसकी बच्ची को लेकर फरीदाबाद आया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला कि यमुनानगर निवासी एक महिला ने करीब 6 साल पहले सन्नी नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी के एक साल बाद ही उसने एक बेटी को जन्म दिया। दो—तीन साल बाद ही दोनों में लड़ाई—झगड़े होने लगे। करीब एक महीने पहले महिला अपनी बेटी रावी को लेकर पर्वतीय कॉलोनी निवासी सौरभ के साथ वह फरीदाबाद आई गई और उसके साथ ही रहने लगी। आरोप है कि सौरभ पांच साल की मासूम रावी को छोटी—सी गलती पर भी बुरी तरह पीट देता था। इसी कड़ी में रात को सोते समय रावी ने बिस्तर पर ही पेशाब कर दिया।
सुबह सौरभ को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने रावी को बुरी तरह पीटा और उठा कर बाथरूम की दीवार पर पटक दिया। सिर में चोट लगने से बच्ची अचेत हो गई। बेटी की हालत देख महिला सौरभ पर बरस पड़ी। गुस्सा शांत होने पर सौरभ बच्ची को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचा। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित करने के साथ ही पुलिस को सूचना दे दी। सारन थाना इंचार्ज वेदप्रकाश ने बताया कि शुरुआती जांच में पता लगा है कि सौरभ एक फैक्ट्री में काम करता था और महिला उसके दोस्त की बहन है। सौरभ के महिला से मंदिर में शादी करने की बात भी सामने आई है। सौरभ के खिलाफ केस दर्ज उसे अरेस्ट कर लिया गया है।

Related posts

Whatsapp की मदद से बचा ली युवक की जान

YouTube GO से स्लो इंटरनेट पर भी देख पाएंगे विडियो

Jeewan Aadhar Editor Desk

मालवीय नगर में लगी आग 15 घंटे बाद भी बेकाबू, हेलिकॉप्टर की ली जा रही मदद