गैजेट्स

Lenovo का लेपटॉप फाइल की तरह मुड़ जायेगा

नई दिल्ली (टेकगुरु नीरज सैनी)
Lenovo ने न्यूयॉर्क में आयेजित इवेंट में एक नए तरह के PC के कॉन्सेप्ट को पेश किया। ये कॉन्सेप्ट है फोल्डेबल पीसी का यानी मुड़ने वाले कम्प्यूटर का। इस लैपटॉप की स्क्रीन आधी मुड़ जाती है और फाइल की शक्ल में दिखाई देती है। इसकी स्क्रीन कीबोर्ड की तरफ मुड़ सकती है।
ये भविष्य में आने वाले लैपटॉप की झलक है। इतना ही नहीं Lenovo ने जानकारी दी है कि आप इस लैपटॉप से बातें भी कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि कंपनी इस पर काम कर भी रही है या नहीं। फिलहाल तो ये एक कॉन्सपेप्ट है। इसके वास्तिविक रूप में नजर आने तक इंतजार करना पड़ेगा।

Related posts

फेसबुक पर किसी और की फोटो लगाने वालों की अब खैर नहीं

Jeewan Aadhar Editor Desk

WhatsApp : मेसेज फॉरवर्ड करने के लिए बना नया नियम

TikTok को GOOGLE प्ले स्टोर ने भारत में किया ब्लॉक, नहीं होगा डाउनलोड