फतेहाबाद

जीएम उवाच—’तुम्हारे बाप की बस है, पब्लिक की बस है.. दूसरी बस आएगी उसमें चले जाना, बन रहे हैं यहां अंग्रेज..’

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

ना कोई नियम और ना ही कोई सिस्टम…इन लाइनों पर चल रही है हरियाणा रोडवेज की एक बस। इसके चलते यात्रियोें ने हो—हल्ला मचाया तो कंडक्टर से लेकर जीएम तक पोल सबके सामने खुल गई। दरअसल, रात को दिल्ली रोड पर चलने वाली एक बस का कंडक्टर रूट पर गाड़ी लेकर जाने से मना कर रहा था। उसने बस बीच में ही रोक दी इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सभी यात्री बस से उतरकर हंगामा करने लगे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

बाद मौके पर पहुंचे रोडवेज जीएम धनराज कुंडू ने कंडक्टर को धमकाया। साथ ही दूसरे रोडवेज कर्मचारी को बस में चढ़ने पर अभद्र भाषा में लताड़ लगाते हुए कहा कि ‘तुम्हारे बाप की बस है, पब्लिक की बस है, दूसरी बस आएगी उसमें चले जाना, बन रहे हैं यहां अंग्रेज..।’ उन्होंने रोडवेज कर्मचारी से अभद्र भाषा में बात की।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब रोडवेज जीएम से सवाल किया गया कि मौके पर बस को रोककर खड़े कंडक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। तो जीएम ने कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कहते हुए बताया कि कंडक्टर को बस रोकने के लिए धमकाया गया है और उसे रूट पर भेज दिया गया है। यानि बिना किसी कार्रवाई के जीएम ने बस को अड्डे से रवाना कर दिया।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

एक हादसे ने 5 बहनों से छीन लिया जवान भाई

2 युवकों से 6 अवैध पिस्तौल बरामद

सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, व्यापारियों ने दुकानें बंद करके किया समर्थन