हिसार

एक ही रात मेें जलघर की मोरी हो गई आधी, ग्रामीणों ने जताया रोष—दी आंदोलन की धमकी

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव काजला सहित 5 गांवों में पिछले एक सप्ताह से पीने के पानी की काफी किल्लत है। काजला में बने जलघर के दोनों टैंक में पानी समाप्त हो चुका है। इसका मुख्य कारण पिछले 16 दिन से नहर में पानी न आना है। बुधवार को नहर में पानी आना है लेकिन इससे पहले ही किसी ने जलघर की तरफ जा रहे नाले की मोरी को 8 इंची से छोटा कर महज 4 इंची का कर दिया है। इससे ग्रामीणों में काफी रोष है।

ग्रामीणों ने मंगलवार शाम करीब 4 बजे गांव से हिसार जाने वाली बस को रुकवाकर पानी की समाधान करवाने की बात कही। बस के चालक राजेश उर्फ राजू फौजी और परिचालक मोहर सिंह ने ग्रामीणों को इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लिखित में शिकायत देने के बारे में समझाते हुए बस को रवाना किया।

काजला निवासी वीरसिंह बैनिवाल ने बताया कि बुधवार को नहर में पानी आना है। इस दौरान वे नाले की सफाई की जांच कर रहे थे। बाद में मोरी पर आने पर पता चला कि किसी ने जलघर की 8 इंची मोरी में पाइप फिक्स करके इसे महज 4 इंची का कर दिया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को ये मोरी ठीक थी। किसी ने आज सुबह ही इसे छोटा किया है।

पूर्व सरपंच पूर्णमल सहारण, राजबीर छिंपी, पंच पवन चाहर, सुशील सहारण, कृष्ण ज्याणी, काना राम खिलेरी आदि ने बताया कि काजला स्थित जलघर से 5 गांवों में पानी जाता है। जलघर में 2 टैंक बने है। वर्तमान समय में 1 टैंक बिल्कुल खाली है और दूसरे टैंक में महज 2 फुट पानी है। 16 दिन बाद बुधवार को पानी आने की संभावना है। मोरी को छोटा कर दिए जाने से जलघर में बने दोनों टैंको का भरना संभव नहीं है। ऐसे में पिछले 1 सप्ताह से पानी के लिए त्राहि—त्राहि कर रहे ग्रामीणों को आगे फिर से दिक्कत होगी।

ग्रामीण वीरसिंह उर्फ पायलट का कहना है कि मोरी छोटी करने के पीछे टैंकर माफिया का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस समय गांवों में पानी की भारी किल्लत है। ऐसे में टैंकर वाले
सिद्धमुख नहर से पानी लाकर 700 रुपए में सप्लाई कर रहे है। ऐसे में अपनी बिक्री कम होने के अंदेशे के चलते टैंकर चालक मोरी छोटी कर सकते है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

ग्रामीणों ने मांग की है कि जलघर की मोरी छोटी करने के मामले की अधिकारी जांच करवाये और इसे फिर से 8 इंच की जाये। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों ने जलघर की मोरी को 8 इंची का नहीं किया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कोविड की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए योग जरुरी—राकेश सिहाग

नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एनएसएस के स्वयं सेवकों ने संभाली कमान

फाल्गुन होली मेले पर इस बार बस यात्रा में होगा धमाल