नई दिल्ली,
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 26 मई को जारी कर दिए थे। वहीं अब 10वीं के रिजल्ट की तारीख जारी कर दी है। CBSE 10वीं के परिणाम की घोषणा कल शाम 4 बजे करेगा।
आपको बता दें, एग्जामिनेशन ऑफिस के कंट्रोलर ने इस बात की पुष्टि की है कि 10वीं के रिजल्ट मई महीने के आखिरी में जारी हो सकते हैं। रिजल्ट की तारीख पहले 30 और 31 मई बताई जा रही थी, लेकिन रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा।
Results of CBSE Class 10 examinations for 2017-18 to be declared by 4 pm tomorrow. pic.twitter.com/SIXtYOc17Y
— ANI (@ANI) May 28, 2018
सीबीएसई ने पहले ही कह दिया था रिजल्ट की तारीख की घोषणा रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले कर दी जाएगी। बता दें, 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की तारीख का ऐलान भी सीबीएसई ने एक दिन पहले यानी 25 मई को की थी।
इस साल 10वीं की परीक्षाओं में कुल 16,38,428 शामिल हुए हैं। 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी। 10वीं का गणित और 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद केवल इकोनॉमिक्स की परीक्षा का आयोजन दोबारा करवाया गया था जिसमें 6 लाख छात्र शामिल हुए थे।
वहीं जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं।
SMS से रिजल्ट देखने के लिए छात्र (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 and 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), and 9212357123 (NIC) पर मैसेज करके देख सकते हैं।