हिसार,
रोडवेज कर्मचारी सरकार द्वारा मानी गई मांगो को लागू करने की मांग लेकर 3 जून को रोडवेज तालमेल कमेटी के बैनर के तले परिवहन मंत्री के मतलोडा स्थित आवास का घेराव करेगी। घेराव की तैयारियों को लेकर रोडवेज की तालमेल कमेटी द्वारा आज रोडवेज की वर्कशॉप के प्रागंण में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं डिपो प्रधान राजपाल नैन, कुलदीप मलिक, सतपाल डाबला व अरुण शर्मा ने संयुक्त रूप से की तथा मंच सचालन जयभगवान बडाला ने किया।
कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दीपक बलहारा व जसवीर सिंह ने कहा कि 13 अप्रैल 2017 को परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में व विभाग के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी मे रोडवेज के सभी यूनियनों के साथ बैठक में सरकार द्वारा मानी गई जायज मांगों को सरकार ने अभी तक लागू नहीं किया है, जिसके कारण कर्मचारियों मे काफी गुस्सा व रोष है। यही नहीं रोजाना मुख्यालय से कर्मचारी विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। मुख्यालय से जारी आदेश अनुसार कोई भी बस जो गांवों मे रात्री ठहराव करतीं हैं वो बसें सुबह सात बजे से पहले कस्बे व शहरों की ओर नहीं जाएंगी, अन्तर राज्य में जाने वाली बसें सुबह साढ़े पांच बजे के बाद चलेंगी, चालकों को पांच केएमपीएल की एवरेज न लाने पर उसके वेतन से कटौती की जाएगी आदि तुगलकी फरमान जारी किए जा रहे हैं। इनको रोडवेज कर्मचारी सहन नहीं करेंगे।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने तीन जून के घेराव से सबक नहीं लिया तो सरकार को एक तीखे और लंबे आन्दोलन का सामना करना पड़ेगा। सम्मेलन में कर्मचारियों ने तालमेल कमेटी को विश्वास दिलाया कि हिसार से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी घेराव मे शिरकत करेंगे।
सम्मेलन को राज्य के मुख्य सलाहकार रमेश श्योकंद, धर्मवीर शर्मा, कृष्ण कुमार, रामफल कादयान, तेजेंद्र गोदारा, कृष्ण नहला, रविपाल आदि ने भी सम्बोधित किया।
previous post