पंजाब

पंजाब में मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त, मिले सिर्फ इतने वोट

चंडीगढ़,
अलग-अलग राज्यों की 11 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए। पंजाब की शाहकोट सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार ने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को करीब 39 हजार वोट से हरा दिया। बड़ी बात ये है कि ये सीट अकाली दल की पारंपरिक सीट मानी जाती है। अब तक ये उसके ही कब्जे में थी। गौर करने वाली बात ये है कि पंजाब विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी की इस सीट पर जमानत जब्त हो गई। उसे दो हजार वोट भी नहीं मिले।

शाहकोट विधानसभा सीट से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे। लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी और अकाली दल के नैब सिंह कोहड़ के बीच था। तीसरे नंबर पर थे आम आदमी पार्टी के रत्तन सिंह। कांग्रेस उम्मीदवार को 82745 वोट मिले। कोहड़ को 43,944 वोट मिले। वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रत्तन सिंह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। उन्हें सिर्फ 1900 वोट मिले।
ये सीट अजित सिंह कोहड़ के निधन के कारण खाली हुई थी। इसके बाद अकाली दल ने उनके बेटे नैब सिंह को टिकट दिया था। अजित सिंह यहां से 5 बार चुनाव जीत चुके थे। वह अकाली सरकार में मंत्री रह चुके थे।

इस जीत के साथ ही पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की 78 सीटें हो गई हैं। इसके साथ ही सदन में उसके बहुमत का आंकड़ा दो तिहाई हो गया है। 28 मई को हुई वोटिंग में इस सीट के लिए 76 फीसदी वोटिंग हुई थी। पिछले साल हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मटौर गांव से पिछले एक हफ्ते से लापता चारों लड़कियां लुधियाना से हुई बरामद 

Jeewan Aadhar Editor Desk

अकाली सरकार ने पंजाब को रख दिया था गिरवी—रंधावा

कोरोना से जंग हारे एसीपी अनिल कोहली, मौत पर सीएम ने जताया शोक