फतेहाबाद

गैस चूल्हा की कॉपी बनाने के नाम लोगों से ऐंठ रहा था रुपए, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
ढाणी गोपाल में गैस चूल्हा की कॉपी बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करके करीब 1 लाख रुपए ऐंठने वाले युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक फर्जी आईडी कार्ड के सहारे लोगों को मूर्ख बनाकर पैसे ऐंठ रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, ढाणी गोपाल ढाणी में रविंद्र कुमार नामक युवक स्वयं को भारत गैंस एजेंसी का कर्मचारी बताकर लोगों से गैस चूल्हा की कॉपी बनाने के नाम पर 200 रुपए और दस्तावेज एकत्रित कर रहा था। इस दौरान युवक द्वारा मौके पर ही पैसे लेकर बिना मोहर की रसीद देना कुछ ग्रामीणों को अखरा।

इस दौरान कुछ युवाओं ने भारत गैंस एजेंसी में फोन करके गैस चूल्हा की कॉपी बनवाने की पूरी प्रक्रिया पता की युवक की हकीकत उनके सामने आ गई। युवाओं ने ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी तो ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अब तक 500 से अधिक लोगों को मूर्ख बनाकर उनसे 200—200 रुपए लेने की बात कबूल की है। पुलिस आरोपी से अब तक किन—​किन गांवों में और कितने उपभोक्ताओं से ठगी की है—इस बारे में पूछताछ कर रही है।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भूथन खुर्द व झलनियां में रात्रि चौपाल कार्यक्रम में हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुंड़ागर्दी : पति का फोड़ा सिर और पत्नी के तोड़ ड़ाले दोनों हाथ

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला में प्रत्येक जरूरतमंद नागरिक को खाद्य सामग्री और भोजन उपलब्ध करवाना करें सुनिश्चित : डीसी