फतेहाबाद

जिला में गेहूं की आवक जोरों पर, अब तक 411282 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

फतेहाबाद,
जिला में अब तक विभिन्न एजेंसियों ने 411282 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है जबकि 217486 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया गया है। उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों ने 411282 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है, जिसमें फूड सप्लाई ने 179550 मीट्रिक टन, हैफेड ने 128379 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 40073 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 63280 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके साथ-साथ 217486 मीट्रिक टन गेहूं फसल का उठान किया है, जिसमें फूड सप्लाई ने 82195 मीट्रिक टन, हैफेड ने 76677 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 24434 तथा एचडब्ल्यूसी ने 34180 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया है।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि जिला में अब तक 9459.79 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है, जिसमें कपास मंडी भट्टू कलां में 6378 मीट्रिक टन और भूना अनाज मंडी में 3081.79 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। इसके साथ-साथ 7112.47 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है, जिसमें भट्टू कलां की मंडी से 4412.79 मीट्रिक टन तथा भूना की मंडी से 2699.68 मीट्रिक टन सरसों की फसल का उठान हुआ है। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों व एजेंसियों को निर्देश दिए है कि वे फसल उठान के कार्य में तेजी लाएं। किसानों की फसल का एक-एक दाना उचित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।

Related posts

कूड़े के ढेर पर पड़ी मिली आयरन की गोलियां

फतेहाबाद में अपराधियों की नहीं अब नहीं खैर, पुलिस अधीक्षक ने नशा तस्कर व अपराधियों के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम

जिला में अब तक एक लाख 15 हजार लोगों ने किया आरोग्य सेतु एप डाउलनोड