देश

झमाझम बारिश से गिरा तापमान, गर्मी से मिली राहत—जानें कैसा रहेगा मानसून

नई दिल्ली,
पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर वालों को जिस बारिश का इंतजार था, आखिरकार वह बारिश बुधवार सुबह हो ही गई। दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश से बढ़ते तापमान से राहत मिल सकती है। इस बारिश को प्री-मॉनसून की दस्तक की तरह बताया जा रहा है।

मौसम विभाग ने पहले ही इसके आसार जता दिए थे कि 27-28 जून को मॉनसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है। सुबह-सुबह लोग सुहाने मौसम का आनंद लेते हुए नज़र आए।

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में जमकर बारिश हो सकती है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली का तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर रहा है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

कैसा रहेगा मॉनसून?
जून के पहले दो सप्ताहों तक मॉनसूनी बारिश 19 फीसदी अतिरिक्त हो चुकी थी, लेकिन 13 जून के बाद 19 जून तक इसमें चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि मॉनसून मंद होने के बावजूद पश्चिमी समुद्र तटों और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश जारी है।

आईएमडी के अनुसार, भारत में पिछले साल से अच्छा मॉनसून रहने की उम्मीद है। पिछले साल जून से सितंबर तक 96 से 104 प्रतिशत की सामान्य बारिश होने की उम्मीद की गई थी।

2017 में देश में 97 फीसदी बारिश हुई थी, जो सामान्य मानी जाती है। इससे पहले आईएमडी ने भारत में 2018 में 97 फीसदी बारिश होने का अनुमान लगाया था, जिसमें चार फीसदी की कमी या बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई थी।

आईएमडी ने कहा कि क्षेत्रवार बारिश के अनुमान की बात करें तो पश्चिमोत्तर भारत में एलपीए का 100 फीसदी, मध्य भारत में 99 फीसदी, दक्षिणी प्रायद्वीप में 95 फीसदी और पूर्वोत्तर भारत में 93 फीसदी बारिश होने का अनुमान है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

13 साल की बच्ची को नशा का आदी बना किया रेप, सभी आरोपी फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk

पाकिस्तान को टमाटर बेचने से किसानों का इंकार—जय जवान जय किसान का नारा गूंजा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, 3 जवानों के घायल होने की खबर, पूरे जम्मू में रेड अलर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk