देश

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री के घर से सोने—चांदी के जेवर व नगदी चोरी

चेन्नई,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के चेन्नई स्थित घर से दो लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवर और नकदी चोरी हो गए हैं। नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले 1.5 लाख रुपए नकदी और एक लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवरात की चोरी हो गए। मामला तब प्रकाश में आया जब ऊटी गई चिदंबरम की पत्नी नलिनी चेन्नई वापस लौटीं।

अधिकारी ने बताया कि चोरी के मामले में पूर्व वित्त मंत्री के आवास पर काम कर रहे कुछ कर्मचारियों पर संदेह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को घर से बरामद सीसीटीवी फुटेज में कुछ सबूत मिले हैं जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। नलिनी के मैनेजर मुरली की शिकायत के आधार पर एक एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

चिंताजनक : 2 IPS सहित 11 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

बोर्ड से हटाया ‘मस्जिद’ शब्द, दावा- ये है महाराणा प्रताप का किला

ESIC के अस्पताल में लगी आग, फायर बिग्रेड की 8 गाड़िया मौके पर

Jeewan Aadhar Editor Desk