देश

कार में छिपाया था 163 करोड़ कैश, 100 किलो सोना जब्त

चेन्नई,
आयकर विभाग ने चेन्नई में काफी बड़ी रेड को अंजाम दिया है। इस रेड में अरबों की ब्लैक मनी का खुलासा हुआ है। यह छापा चेन्नई में रोड कॉन्ट्रेक्टर नागराजन सेय्यदुरई की कंपनी एसकेजी ग्रुप के दफ्तरों पर मारा गया।

‘ऑपरेशन पार्किंग मनी’ के नाम से शुरू हुए इस ऑपरेशन में आयकर विभाग ने तमिलनाडु में 22 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे। इस छापे में 100 करोड़ रुपये कैश और 100 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया गया है। आपको बता दें कि वर्तमान में एसकेजी ग्रुप की कंपनी मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोर लेन सड़क बना रही है। छापे में कंपनी के चेन्नई में 17, अरुप्पुकोट्टाई में 4 और कोटपाडी में 1 परिसर सहित 22 परिसरों में आयकर विभाग की टीम पहुंची। बताया जा रहा है और जगह भी छापेमारी हो सकती है।

कैश ट्रैवल बैग में भरकर पार्किंग में रखी कारों में रखे गए थे। आयकर विभाग के अनुसार विभाग को पैसों के असामान्य लेन-देन की सूचना मिली थी जिसके बाद कर कर चोरी के संदेह में यह छापेमारी की गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर्स के एआईएडीएमके के नेताओं के साथ करीबी संबंध हैं। इस रेड को इस साल की और नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी रेड बताया जा रहा है। आपको बता दें कि दिसंबर 2016 में भी चेन्नई में आयकर विभाग के छापे में 106 करोड़ कैश और 123 किलो सोना बरामद हुआ था।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शादियों का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य, नहीं कराया तो सरकारी योजनाओं से कटेगा नाम

खेल मंत्री अनिल विज और वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के बीच विवाद!

मिड-डे मील खाने से इस साल 38 बच्चे हुए बीमार