देश

लूज मोशन की दवा लेने से बच्चा गया कोमा में

नई दिल्ली,
लूज मोशन के दौरान दवा खाने से 16 साल का बच्चा कोमा में पहुंच गया है। हालांकि, इलाज के बाद वो कोमा से बाहर आ गया लेकिन इस घटना से वो काफी सहमा हुआ है।

डॉक्टर की जांच में इस बात का पता चला कि बच्चे ने जो दवा खाई थी उसकी वजह से उसके दिमाग में सूजन हो गई थी, जिसकी वजह से वो कोमा में चला गया। जानकारी के मुताबिक बच्चे को कई दिन से लूज मोशन हो रहा था। जिसके बाद दवा की दुकान से मेट्रोनिडाजोल दवा लेकर खाई, जिसके बाद उसकी यह स्थिति हो गई।

डॉक्टरों का कहना है कि मेट्रोनिडाजोल दवा का सॉल्ट नाम है। इस दवा को कई दवा कंपनियां तैयार करती हैं, हालांकि इससे साइड इफेक्ट का खतरा ना के बराबर रहता है। डॉक्टरों की मानें तो दवा ने बच्चे के दिमाग को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया, अगर ज्यादा मात्रा में दवा ली गई होती तो जान भी जा सकती थी।

दरअसल, बच्चे ने 3-4 बार इस दवा का डोज लिया था जिसकी वजह से उसके ब्रेन में स्वेलिंग हुई और वह कोमा में चला गया। इससे ब्रेन के अंदर मौजूद डेंटेड न्यूक्लीयस खराब हो गया था। हालांकि, समय रहते उसका इलाज किया गया और बच्चे को बचा लिया गया।

लूज मोशन की दवा लेने से बच्चा गया कोमा में
नई दिल्ली,
लूज मोशन के दौरान दवा खाने से 16 साल का बच्चा कोमा में पहुंच गया है। हालांकि, इलाज के बाद वो कोमा से बाहर आ गया लेकिन इस घटना से वो काफी सहमा हुआ है।

डॉक्टर की जांच में इस बात का पता चला कि बच्चे ने जो दवा खाई थी उसकी वजह से उसके दिमाग में सूजन हो गई थी, जिसकी वजह से वो कोमा में चला गया। जानकारी के मुताबिक बच्चे को कई दिन से लूज मोशन हो रहा था। जिसके बाद दवा की दुकान से मेट्रोनिडाजोल दवा लेकर खाई, जिसके बाद उसकी यह स्थिति हो गई।

डॉक्टरों का कहना है कि मेट्रोनिडाजोल दवा का सॉल्ट नाम है। इस दवा को कई दवा कंपनियां तैयार करती हैं, हालांकि इससे साइड इफेक्ट का खतरा ना के बराबर रहता है। डॉक्टरों की मानें तो दवा ने बच्चे के दिमाग को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया, अगर ज्यादा मात्रा में दवा ली गई होती तो जान भी जा सकती थी।

दरअसल, बच्चे ने 3-4 बार इस दवा का डोज लिया था जिसकी वजह से उसके ब्रेन में स्वेलिंग हुई और वह कोमा में चला गया। इससे ब्रेन के अंदर मौजूद डेंटेड न्यूक्लीयस खराब हो गया था। हालांकि, समय रहते उसका इलाज किया गया और बच्चे को बचा लिया गया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

5 शहरों में 22 ठिकानों पर 6 अफसरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा

गिरगिट बना पाकिस्तान, कुरैशी बोले, पुलवामा हमले में नहीं जैश—ए—मोहम्मद का हाथ

Jeewan Aadhar Editor Desk

नई पहल— जो कोई नहीं कर पाया अब तक किरण बेदी ने कर दिखाया