फतेहाबाद

अमोनिया गैंस लीकेज मामले में प्रशासन हुआ सख्त, चिलिंग सेंटर को लगाया ताला—मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

टोहाना (नवल सिंह)
शहीद चौक पर एसएमसी मिल्क चिलिंग सेंटर से अमोनिया गैंस लीक से लोगों को हुई परेशानी के बाद प्रशासन ने सख्त रूप अपनाया है। पुलिस ने वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि की शिकायत पर सैंटर मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की तरफ से ताला वहां जरूर लगाया गया है लेकिन जब 12 बजे हमारी टीम वहां पहुंची तो फोटो लेते समय उसके अंदर से कार्य होने की आवाज आ रही थी जो मीडिया के जाने के बाद बंद हो गई।

पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर 11 के पार्षद प्रतिनिधि जगमेल सिंह ने बताया कि शनिवार को जब वह करीब 8 बजे घर था तो उसे सांस लेने में परेशानी हुई। पूरे वातावरण में दुर्गंध फैल गई। इससे उसकी आंखों पर भी बुरा असर पड़ना शुरू हो गया। उसने कहा कि उसके चलते घुटन व आंखो में जलन महसूस हुई तथा वार्ड के काफी लोगों ने उसके पास आकर यह समस्या बताई। जब उसने चिलिंग सेंटर में आकर देखा तो पाया कि वहां से अमोनिया गैंस लिकेज होने के कारण यह समस्या बनी हुई है। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। उसने कहा कि इसके चलते आम जनजीवन काफी परेशान हुआ है। इसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर चिलिंग सेंटर मालिक के खिलाफ धारा 278 व 336 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने सेंटर को ताला लगाकर कार्य को रोक दिया है।
इस बारे में एसडीएम सरजीत नैन ने कहा कि उपायुक्त के नेतृत्व में कमेटियों के गठन को लेकर फतेहाबाद में बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कमेटी बनने के बाद वो कमेटी जांच करेगी तथा उसके कमेटी की रिर्पोट के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

इस बारे में जांच अधिकारी एसआई रमेश कुमार ने बताया पार्षद प्रतिनिधि जगमेल की शिकायत पर सेंटर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेश पर सेंटर को ताला लगाया गया है। इस दौरान सेंटर में किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं होगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रेडक्रॉस सोसायटी व सामाजिक संगठन कर रहे खाने पीने इत्यादि की व्यवस्था

Jeewan Aadhar Editor Desk

कंटेनमेंट जोन को प्रतिदिन किया जाए सैनिटाइज : एसडीएम

रेडक्रॉस सोसायटी ने स्लम एरिया में वितरित किए मास्क, सैनिटाइजर व औषधियां