पंचकूला हरियाणा

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश हुए पूर्व सीएम हुड्डा

पंचकूला,
मानेसर जमीन अधिग्रहण घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में पहुंचे। आज कोर्ट में हुड्डा सहित सभी 34 आरोपी पेश हुए है। आज की सुनवाई के दौरान चालान की चेकिंग जारी है। 

ध्यान रहे, पिछली सुनवाई के दौरान चालान की स्क्रूटनी में कई दस्तावेजों की कमी पाई गई थी इसकी मांग बचाव पक्ष के वकील ने की थी। चालान की चेकिंग के बाद ही सभी आरोपियों को चालान की कॉपी सौंपी जा सकती है। अनुमान है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चलान पेश किया जाता है।
मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज कपिल राठी की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जिसमे हुडडा के अलावा एम एल तायल, छतर सिंह , एस एस ढिल्लों , पूर्व डीटीपी जसवंत सहित कई बिल्डरों के खिलाफ चार्ज शीट में नाम आया है। मानेसर जमीन घोटाले को लेकर सीबीआइ ने हुड्डा सहित 34 के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था। 

इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ईडी ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ सीबीआइ की एफआइआर के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया था। 
इस मामले में आरोप है कि अगस्‍त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुड़गांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी। 

कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बाघेश्वर धाम में चोरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, सवा किलो सोना, चांदी का समान और नकदी किया हाथ साफ

पंचकूला नगर निगम द्वारा किए गए एक साल के कार्यों की उच्च स्तरीय जांच हो – बजरंग गर्ग

स्पेशल कोडिंग वाली वर्दी रोकेगी सीमा पर घुसपैठ