हिसार

बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है, नही मुझसे रुठना कह रहा दीवाना है….

आदमपुर (अग्रवाल)
[wds id=”24″]
आदमपुर की श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से सालासर बालाजी के 264वें स्थापना दिवस पर 35वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ जय मां दुर्गा सेवा मंडल के सदस्य प्रदीप बंसल, राकेश मित्तल, मोहनलाल गर्ग, राकेश चोपड़ा, नवीन मोंगा, संजय बंसल, सतीश गोयल, प्रधान सतबीर गोयल ने बाबा की ध्वजा के साथ किया।
श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन किए। यात्रा में भजन गायकार स्मृति जैन व मा.राघव ने ‘म्हारो बेड़ों पार लगा दिज्यो सालासर हनुमान, ‘बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है, नहीं मुझसे रुठना कह रहा दीवाना है ‘सांवरे रख लो शरण सांवरे ‘पलके ही पलके बिडछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे…आदि भजन व धमाल गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।
यात्रा के संयोजक सतबीर गोयल और अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में अर्हम गोयल ने पहला, बिमला देवी ने दूसरा व राकेश चोपड़ा ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया।
इस मौके पर बी.डी.सी. सरोज बाला, पुरुषोत्तम गर्ग, सुशील अग्रवाल, अनुज गोयल, कमल सोनी, मुकेश गोयल, राहुल सिंगला, मुकेश गर्ग, साहिल मित्तल, नरेश गुप्ता, चीनू सिंगला, विकास गुप्ता, राहुल वासदेव, सोनू गर्ग, ललित शर्मा, संजय हिसार, सनी असीजा, नरेश गोयल, सुनीता वासदेव, सपना, दिव्या आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

लीकेज पाइप लाइन को ठीक करने के लिए गड्ढा खोदकर भूला प्रशासन, पानी का रिसाव अब भी जारी : हिन्दुस्तानी

तलवंडी राणा में बुखार से पीडि़त ग्रामीणों के लिए करवाई इलाज व दवाइयां की व्यवस्था

आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित का सैंपल आया निगेटिव : डॉ. हरेंद्र