हिसार

कान्हा बरसाने में आ जइयो बुलाय गई राधा प्यारी….

आदमपुर (अग्रवाल)
[wds id=”27″]
आदमपुर श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी बस सेवा समिति की ओर से मथुरा-वृंदावन पारिवारिक बस यात्रा का आयोजन किया गया। दल को रवाना करते हुए सरपंच सुभाष अग्रवाल, व्यापार मंडल प्रधान लीलाधर गर्ग, पंचायत समिति सदस्या सरोज बाला, राकेश चोपड़ा ने कहा कि ऐसे भ्रमण से बच्चों को अपने देश की संस्कृति ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानने का मौका मिलता है।

यात्रा संयोजक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने मथुरा में द्वारकाधीश, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन में निधिवन, बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, पागल बाबा मंदिर, इस्कान मंदिर, गोवर्धन, बरसाना, कोकिलावन आदि मंदिरों में दर्शन किए। इनके अलावा आगरा में ताजमहल सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर उनके इतिहास बारे में भी जाना। यात्रा में गायकार स्मृति जैन, सीमा जैन, नीलम बंसल, रेखा गर्ग आदि ने राधा-कृष्ण के मधुर भजन सुनाए। मंच संचालन पवन जैन ने किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता मेें प्रवीण भाटी ने प्रथम, सुरजीत ज्याणी ने द्वितीय व सनी वासदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके दुर्गा प्रसाद शर्मा, रमेश सिंगला, राकेश मित्तल, बजरंग गोयल भट्टू, विनोद फतेहाबाद, प्रधान सतबीर गोयल, प्रौजेक्ट चेयरमैन, मुकेश गोयल, नरेश गुप्ता, नवीन मोंगा, जगत अग्रवाल, मनोज शर्मा, सुशील बंसल, राजेश बंसल, संजीव बांगा, सोनू गर्ग, राकेश कुमार, सुशील भट्टू, सुनील सारंगपुर, निर्मला देवी, एकता बंसल, सिमरन गोयल, ममता बंसल, रेणू हिसार, मुकेश खैरमपुर आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शिकारियों ने गोली मार कर किया नील गाय और जंगली सुअर का शिकार

उकलाना के वार्ड 6 के कंटेनमेंट जोन में बदलाव किया

हिसार को जीरो मलेरिया जिला बनाने का लक्ष्य : उपायुक्त