गुरु जम्भेश्वर महाराज ने दिया अध्यात्म एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान : प्रो. अवनीश वर्मा
हिसार,
जन्माष्टमी एवं गुरु जम्भेश्वर महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के गुरु जम्भेश्वर जी महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने यज्ञ में मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। इस अवसर पर शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. हरभजन बंसल विशिष्ठ अथिति के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता धार्मिक अध्ययन संकाय के अधिष्ठाता प्रो. किशना राम ने की।
प्रो. अवनीश वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि गुरु जम्भेश्वर जी महाराज ने अध्यात्म एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। गुरु जी की शिक्षाओं पर चलकर ही हम वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। उन्होंने गुरु जम्भेश्वर महाराज के आदर्शों को जीवन मे धारण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर हर वर्ष की भांति पौधरोपण भी किया गया। हवन यज्ञ का संचालन नेकीराम ने किया। हवन यज्ञ में विश्वद्यिालय के उच्च अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।