हिसार

चुनाव में अंकित बने छात्र संघ के प्रधान

आदमपुर (अग्रवाल)
फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को छात्र संघ के चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। चुनाव में ढाणी लाखपुल निवासी एमए प्रथम वर्ष के छात्र अंकित खिच्चड़ प्रधान चुने गए। सुबह चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने को लेकर आदमपुर पुलिस मुस्तैद नजर आई और शाम को विजयी प्रत्याशियों ने कस्बे में जलूस निकाला।

कार्यवाहक प्राचार्य कृष्ण नूनिया ने बताया कि अंकित के अलावा बीकॉम फाइनल की गीता रानी उपाध्यक्ष, बीए अंतिम वर्ष के मनोज सचिव, बीए द्वितीय के विकास ज्वाइंट सचिव चुने गए। इनके अलावा नरेंद्र, शालिनी, रवि कुमार, कविता रानी व पूनम रानी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इससे पहले हुए सीआर को लेकर चुनाव में जहां 8 सदस्य निर्विरोध और 12 सीआर चुने गए थे। चुने गए इन सीआर ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया। बाद में घोषित हुए परिणाम में अंकित को 16 और कांता रानी को मात्र 4 वोट मिले।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को किया नमन

अघोषित निजीकरण की नीति छोडक़र सरकारी बसों का बेड़ा बढ़ाए सरकार : यूनियन

ग्रामीणों के आगे झूक गए अधिकारी, जलघर का मोगा पानी आने पहले किया 8 इंच का