हिसार

आर्ट ऑफ लिविंग सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन रविवार को : नीरज गुप्ता

हिसार,
आर्ट ऑफ लिविंग की हिसार शाखा की ओर से 11 अप्रैल को सुबह 6.15 से 8.30 बजे तक परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की पवित्र वाणी में दिव्य-सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन किया जाएगा। मीडिया एंव सुमेरु संध्या स्टेट कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि कल का सत्र ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सत्र का संचालन भारती मुंजाल एंव कृष्ण पूरी करेंगे। नीरज गुप्ता ने बताया कि सुदर्शन क्रिया तकनीक सीखने के लिए आपको 3 से 4 दिन का एक ‘हैप्पीनेस शिविर’ करना होता है 7 ये शिविर श्री श्री रविशंकर द्वारा सुप्रशिक्षित आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित किया जाता है 7 सुदर्शन क्रिया वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित एक श्वसन तकनीक है, जिससे विश्व भर के 45 करोड़ से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं, जिन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग पार्ट 1 कोर्स या यस प्लस कोर्स पूरा किया हैं, उन सभी सदस्यों के लिए, संपूर्ण विश्वभर में आर्ट ऑफ लिविंग के केन्द्र, साप्ताहिक सत्र आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान साधक अन्य आर्ट ऑफ लिविंग सहभागियों के साथ, अपनी सांसों की प्रक्रियाओं के अनुभव दोहरा सकते हैं तथा दैनिक अभ्यास को पुन:स्थापित कर पाते हैं। साधक संगीतमय योगासन, सूर्य-नमस्कार,पद्म साधना, ध्यान, प्राणायाम तथा दिव्य सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करते हुए परमानंद एवं दिव्य-ऊर्जा की सुखद अनुभूति अर्जित कर पाएंगे। यह सत्र आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक निशुल्क संचालित करते हैं।

Related posts

अखिल भारतीय सेवा संघ ने होली मिलन व शपथ समारोह मनाया

Jeewan Aadhar Editor Desk

सैशन के बीच गेस्ट टीचरों का हटाकर विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगाया : नरेश गौतम

Jeewan Aadhar Editor Desk

अग्रोहा रोड से हैफेड के गोदाम तक सीसी सड़क का जल्द हो निर्माण : चेयरमैन

Jeewan Aadhar Editor Desk