हिसार

आदमपुर में श्रीकृष्ण जन्म पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव आदमपुर स्थित श्रीगुरु जम्भेश्वर नंदी गौशाला में चल रही गौ भागवत कथा में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्म पर श्रद्धाल जमकर झूमे। आचार्य सत्यदेवानद ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का बड़े सुंदर शब्दों में वर्णन किया। कथा में मुख्य यजमान के रूप में रेवाड़ी से डी.एस.पी. रामसिंह जाजूदा ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता छबीलदास धायल ने की।

आचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा बताते हुए कहा कि जीव जब साधना करने बैठ जाता है तब संसार रुपी हथकडिय़ां और पैरों की बेडिय़ां टूट जाती है और ईश्वर के प्रेम के दरवाजे खुल जाते है। कमेन्द्रियां, ज्ञानेद्रियां, मन, बुद्धि, चित्य और अहंकार नष्ट हो जाते है वासनाएं शांत हो जाती है और यदि पुन: संसार एवं संसारिक चिंतन करने लगता है तो फिर से कामादि, क्रोधादि, मोहादि विकार उत्पन्न हो जाते है।

इस मौके पर उदयपाल भाम्भू, बंसीलाल राड़, आत्माराम पटवारी, पालाराम करीर, सूरजाराम सुथार, संजय बागंडवा आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आमजन के साथ-साथ किसानों के लिए भी जरूरी कदम उठाए सरकार व प्रशासन : रामनिवास राड़ा

परिश्रम से प्राप्त किया धन एवं ज्ञान ही जीवन में आता काम : वशिष्ठ

सेक्टर 9-11 में जनता मार्केट में 90 स्टॉल सजी