फरीदाबाद,
दिल्ली नंबर की स्पलेंडर बाइक सवार एक युवक से शहर की लड़कियां डरी हुई हैं। युवक पता पूछने के बहाने रास्ते से गुजर रही लड़कियों को बहाने से रोकता है, फिर जिप खोलकर प्राइवेट पार्ट दिखाता है। बीते 4-5 दिनों से युवक सेक्टर-31 थाना एरिया के कई सेक्टरों और कॉलोनियों में यह शर्मनाक हरकत कर रहा है।
रविवार को सेक्टर-31 की एक कॉलोनी के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। युवक की हरकतों के चलते लड़कियां घर से बाहर निकलने से बच रही हैं। वहीं, पैरंट्स भी बच्चों को अकेले घर से नहीं निकलने दे रहे हैं। रविवार को भी आरोपित को एक लड़की ने स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी में देखा, लेकिन जब तक वह पैरंट्स को बुलाने घर आई, वह मौके से भाग निकला।
डीसीपी सेंट्रल लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की कोशिश आरोपित को पकड़ने की है। ऐसा कोई भी व्यक्ति कहीं दिखे तो सूचना दें।