हिसार

गौतम सरदाना 27938 वोटो से जीते

हिसार,
नगर निगम के चुनाव परिणाम काफी तेजी से आने लगे है। वार्ड नम्बर एक से निर्दलीय अनिल जैन ने एकतरफा जीत हांसिल की है। उन्होंने 3278 वोटो से चुनाव जीत लिया है। वार्ड नम्बर दो से भाजपा की कविता केडिया ने 67 वाटों से जीत हासिल की। वार्ड नम्बर 3 से शालू दिवान ने करीब 1500 वोटो से जीत हासिल की। वार्ड नम्बर 4 से भाजपा के अनिल मानी ने जीत हासिल की। वार्ड नम्बर 5 से भाजपा ज्योति महाजन ने करीब 7700 वोटो से जीत हासिल की। वार्ड नम्बर 6 निर्दलीय उम्मेद खन्ना ने जीत हासिल की। वार्ड नम्बर 7 से निर्दलीय मनोहर लाल वर्मा ने प्रह्लाद सिंह को हराया। वार्ड नम्बर 8 से भाजपा के भू​पसिंह रोहिल्ला ने जीत हासिल की। वार्ड नम्बर 9 से निर्दलीय जयप्रकाश, वार्ड नम्बर 10 में निर्दलीय विमला, वार्ड नम्बर 11 से निर्दलीय सरोज बाला, वार्ड 12 से निर्दलीय जगमोहन मित्तल, वार्ड नम्बर 13 से अमिता कुंडू, वार्ड नम्बर 14 से अमित ग्रोवर, वार्ड 15 से राकेश शर्मा ने जीत हासिल की।
मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी गौतम सरदाना की शुरुआत काफी अच्छी रही। वार्ड नम्बर एक से बढ़त को कायम रखते हुए सरदाना ने 27938 वोटों से रेखा ऐरन को हरा दिया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सालभर कार्यक्रम आयोजित करेगी शहीद यादगार समिति

बजट पूरी तरह किसान विरोधी – किसान सभा

अब फेमिली आईडी के आधार पर बनाई जा रही हर तरह की पैंशन : डा. दलबीर सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk