हिसार

सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. बालकृष्ण भारती की पुस्तक एवं प्रतिमा का अनावरण

हिसार,
समाजसेवी स्व. बालकृष्ण भारती की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उन द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा शामिल हुए जबकि अध्यक्षता हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने की। कार्यक्रम का मंच संचालन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने किया।
दीनानाथ सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र भारती ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हवन से की गई। उसके पश्चात डॉ. मोहन तनेजा पार्टी द्वारा भारती जी के निमित सत्संग किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र उप्पल, संरक्षक पंजाबी कल्याण मंच एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष वेद रावल, ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के हिसार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रवण असीजा, ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नरेंद्र कामरा, ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के नलवा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष महेंद्र ठकराल, योग स्कूल के डायरेक्टर घनश्यामदास पपनेजा, वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल, पूर्व विधायक जयनारायण वर्मा के पुत्र शैलेश वर्मा मंचासीन थे।
स्व. बालकृष्ण भारती की पुत्रवधुओं उषा भारती एवं उर्वशी भारती ने स्व. भारती का जीवन परिचय समारोह में रखा। उसके साथ-साथ प्रमुख समाजसेवी जवाहर लाल गांधी एवं रिटायर्ड एसई सत्यपाल शर्मा ने भी भारती के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हिसार मेयर गौतम सरदाना ने लोगों को आश्वासन दिया कि आपके क्षेत्र की कोई भी सडक़ टूटी हुई नहीं रहने देंगे क्योंकि अब नगर निगम में 20 करोड़ का बजट आ गया है। इससे आपके 12 क्वार्टर क्षेत्र की सभी सडक़ों को पक्का करवाया जाएगा। मुख्य अतिथि डिप्टी स्पीकर रण्रबीर गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि बीके भारती जैसे विरले इंसान कभी-कभी ही जन्म लेते हैं। हमें ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मेरा सौभाग्य है कि बीके भारती की मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से धर्मशाला को पांच लाख का अनुदान देने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में दीन अनाथ सेवा समिति से पूर्व पार्षद मनोहर लाल नांगरु, भीमसेन मक्कड़, अमरनाथ बत्रा, चंद्रभान अरोड़ा, डॉ. वीरेंद्र भारती, श्रीमती सुशीला भारती, राजकुमार आनंद, पूर्व डिप्टी मेयर भीम महाजन, पूर्व पार्षद पंकज दीवान, पार्षद ज्योति महाजन, पार्षद भूप सिंह रोहिला, पार्षद कविता केडिया, सर्वोदय भवन से डॉ. महेन्द्र सिंह, धर्मवीर शर्मा, एचके शर्मा, संजय धवन, शशि सहगल, डॉ. तिलक राज धींगड़ा, राजकुमार सरदाना, गुलशन सेहरा, सुरेश कक्कड़, गोकुल चंद नारंग, ओमप्रकाश असीजा, सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर चावला, मोहन लाल पुलानी, प्रवीन भारती, हर्ष भारती, ओपी मलिक, प्रवीन कुमार वर्मा, अशोक गक्खड़, नरेश गक्खड, रमन भारती, अमन भारती, शशि सिंधवानी, चेतन्य भारती, प्रेम कुमार गाबा, संजय गाबा, सतीश गक्खड़, रमेश दुआ, कृष्ण ढींगड़ा, पवन पाहुजा आदि उपस्थित थे।

Related posts

सट्टा खाईवाली कर रहा था..पुलिस ने किया गिरफ्तार

बॉलीवुड की जगह हरियाणा पर होगा अब मेरा फोकस : यशपाल शर्मा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन