जींद हरियाणा

जींद उपचुनाव : इनेलो कल अंतिम दिन करेगी प्रत्याशी की घोषणा

जींद,
इनेलो अभी जींद उपचुनाव को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रही है। आज लोकनिर्माण विश्रामगृह में अभय चौटाला ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से काफी देर तक बैठक की। बैठक के बाद अभया चौटाला ने साफ किया कि अभी पार्टी का उम्मीदवार तय नहीं किया गया है। पार्टी 10 जनवरी को सुबह 10 बजे अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी।
बता दें, इनेलो से अलग होकर बने जेजेडी ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अभय चौटाला पहले जेजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवारों का इंतजार कर रहे है। उनकी घोषणा होने के बाद समीकरणों के अनुसार अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारेंगे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हरियाणा में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत ढही, कई लोग मलवे में दबे

गोलीकांड में मारे गए संदीप गोयल को विज ने बताया बीजेपी को कार्यकर्ता

सरसों की सरकारी खरीद होगी आढ़तियों के माध्यम से, सीएम ने व्यापार मंडल को दिया आश्वासन