हिसार

शहर की प्रथम महिला विधायक व बिश्नोई समाज के प्रधान के भाई के निधन पर सांसद दुष्यंत ने जताया शोक

हिसार,
सयुंक्त पंजाब में हिसार विधानसभा की प्रथम महिला विधायक स्नेह लता के निधन पर सांसद दुष्यंत चौटाला ने चूड़ामणी अस्पताल स्थित उनके आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सांसद चौटाला ने पूर्व विधायक के परिजनों से मिलकर गहरा शोक जताते हुए उन्हें सांत्वना दी। सांसद दुष्यंत चौटाला ने उनकी मृत्यु को परिवार के साथ साथ पूरे समाज के लिये गहरी क्षति बताते हुए कहा कि दिवंगत विधायक के परिवार के साथ जननायक चौधरी देवीलाल के समय से संबंध रहे है और उनको स्वयं को भी महान समाजसेविका से समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा है। वे वास्तव में समाज सुधारक थी, जिन्होंने नारी शिक्षा के लिये समाज मे न केवल जागरूकता पैदा की बल्कि शहर के एकमात्र महिला कॉलेज को भी अभूतपूर्व मुकाम हासिल करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसके अलावा सांसद चौटाला अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय पोकरमल बैनीवाल व बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान प्रदीप बैनीवाल के बड़े भाई पवन बैनीवाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने उनके सेक्टर 15 स्थित आवास पर पहुंचे। गौरतलब है कि पवन बैनीवाल का गत दिनों ह्रदय गति रुकने से देहांत हो गया था। सांसद ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष जयपाल बांडाहेड़ी, शहरी जिलाध्यक्ष तरुण जैन, नलवा शहरी अध्यक्ष छोटू राम, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, जाट शिक्षण संस्थानों के अध्यक्ष सतपाल पालु, अमित बूरा, रमेश गोदारा, राजू तलवंडी सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

हकृवि में झूठा नियुक्त पत्र जारी करने का फ्रॉड सामने आया

Jeewan Aadhar Editor Desk

लक्ष्य निर्धारित कर करें मेहनत, डॉ. अब्दुल कलाम के जीवन से लें प्रेरणा : प्रो. कम्बोज

आदमपुर : फूड सेफ्टी ​विभाग का भय दिखाकर दुकानदारों को लगाया चूना, पुलिस में हुई शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk