हिसार

रविवार को दर्दनाक हादसे में 2 की मौत—1 गंभीर

उकलाना,
रविवार सुबह करीब 5 बजे भूसे से ओवरलोड ट्रैक्टर के पलट जाने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सूरेवाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच आरंभ कर दी।
चौकी इंचार्ज दयाराम के अनुसार सुरेवाला मोड से करीब 2 किलोमीटर दूर मितानी रोड पर ओवरलोड ट्रैक्टर में भरे भूसे की तरपाल फट जाने से हादसा हुआ। तरपाल फटने से ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के समय ट्रैक्टर—ट्राली पर कुल 4 लोग सवार थे। इनमें से 2 युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मृतकों के शव नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाए गए है। सभी युवक यूपी के रहने वाले है।
बता दें, इन दिनों देर रात्रि से सुबह—सुबह भारी मात्रा में भूसा भरकर ओवरलोड ट्रैक्टर पंजाब और यूपी से राजस्थान की तरफ जाते है। इनसे अकसर दुर्घटना होती रहती है। मामला किसानों की आय से जुड़ा होने के कारण सरकार और प्रशासन चाह कर भी इन ओवरलोड वाहनों पर नकेल नहीं कस पाती।

Related posts

व्यापारियों पर व्यवसाय कर लगाने का कोई औचित्य नहीं है – बजरंग गर्ग

आदमपुर : घर में घुसकर महिला के गले पर लगा दी पिस्तोल—जानें फिर क्या हुआ

Jeewan Aadhar Editor Desk

गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ किया मूर्ति विसर्जन

Jeewan Aadhar Editor Desk