फतेहाबाद

इनसो ने फूंका सीएम का पुतला, लगातार विरोध करने की चेतावनी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
करनाल आईटीआई में छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में आज इनसो ने शहर भर में प्रदर्शन किया। इनसो ने नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड के बाहर सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंका।
इनसो के जिला प्रधान जितनी खिलेरी ने बताया कि जब तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल लाठीचार्ज के मामले को लेकर माफी नहीं मांगते तब तक छात्रों का विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस के द्वारा विद्यार्थियों पर अत्याचार किया गया है। जिसके विरोध में आज इनसो प्रदेश भर में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब तक सीएम इस मामले में माफी नहीं मांगते तब तक इनसे उनका विरोध करती रहेगी और सीएम का घेराव भी किया जाएगा। आज इस प्रदर्शन के दौरान कॉलेज के छात्रों के द्वारा काफी संख्या में भाग लिया गया। सीएम का पुतला फूंकने के बाद इनसो के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।

Related posts

झूम उठा गांव भीमेवाला और समैण..खूब बजे ढ़ोल—नगाड़े

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले किसानों की फसल को प्राथमिकता के आधार पर खरीदा जाएगा : डीसी

किसान न जलाएं फसली अवशेष व फाने: डीसी