फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लघु सचिवालय के बाहर लगे बिजली मीटर के बक्सों में आज अचानक आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। इसके बाद पुलिस कर्मचारियों व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह आग मीटर के बक्सों में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कर्मचारी हेतराम ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते लघु सचिवालय के बाहर लगे मीटर के बड़े बक्सों में अचानक आग लग गई। इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग को बुझाया।
जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। फिलहाल लघु सचिवालय के कई दफ्तरों की बिजली ठप हो गई है इसे ठीक करने का प्रयास बिजली निगम द्वारा किया जा रहा है।