दुनिया

नेपाल और उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2

काठमांडू,
नेपाल समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार तड़के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 थी और इसका केंद्र नेपाल का धादिंग जिले का नौबत था। हालांकि, भूकंप के कारण किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर नेपाल और उसके सटे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता 5.2 थी। इसके बाद 6 बजकर 40 मिनट पर दूसरा झटका महसूस किया गया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 थी। हालांकि, भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है।
इससे पहले रात 1 बजकर 45 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 थी और भूकंप का केंद्र अरुणाचल का पश्चिम सियांग था। यहां पर भी कोई नुकसान की खबर नहीं है।

Related posts

ट्रंप ने जी 7 समिट के बाद ट्वीट कर यूरोप के साथ विश्वसनीय संबंधों को तार-तार कर दिया: जर्मनी

ईरान की संसद पर बड़ा हमला, 3 बंदूकधारियों ने कई लोगों को बनाया बंधक

‘मन की बात’, योग और पर्यावरण दिवस पर रहा फोकस