दुनिया

नेपाल और उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2

काठमांडू,
नेपाल समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार तड़के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 थी और इसका केंद्र नेपाल का धादिंग जिले का नौबत था। हालांकि, भूकंप के कारण किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर नेपाल और उसके सटे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता 5.2 थी। इसके बाद 6 बजकर 40 मिनट पर दूसरा झटका महसूस किया गया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 थी। हालांकि, भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है।
इससे पहले रात 1 बजकर 45 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 थी और भूकंप का केंद्र अरुणाचल का पश्चिम सियांग था। यहां पर भी कोई नुकसान की खबर नहीं है।

Related posts

आखिरकार झुक ही गया पाकिस्तान

आदमपुर की जलेबी के रंग में डूब गया चीन का Yiwu शहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

अफगानिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने 6 भारतीयों को किया अगवा