दुनिया

उफ! अपनी जहरीली गैस से मच्छर मारता है ये आदमी

युगांडा,
बहुत तेजी से सोशल मीडिया में चर्चा आ रही है कि क्या आदमी के पाद (Fart) से मच्छर मर सकता है। जी हां, ऐसा हुआ है। एक व्यक्ति है जिसकी जहरीली गैस में इतनी ताकत है कि उससे मच्छर तक मर जाते हैं। अविश्वसनीय है पर अब वैज्ञानिक इस आदमी के पाद के रसायनों की जांच कर रहे हैं।
इस आदमी की पाद में इतनी ताकत है कि 6 मीटर की दूरी तक सारे मच्छर मर जाते हैं। ये खबर द मिरर अखबार ने प्रकाशित की है। उसके अनुसार ये आदमी अपने जहरीले पाद के कथित असर का दावा कर रहा है।
48 साल के जो वामिरामा का दावा है कि अब उसकी पाद से मच्छर मारने वाला रेपेलेंट बनाया जाने वाला है। इसके लिए एक कंपनी ने उसे हायर किया है। जो वामिरामा का दावा है कि कुछ वैज्ञानिक उसकी जहरीली पाद के रसायनों का अध्ययन करने के लिए उसे फंडिंग दे रहे हैं।
अफ्रीकी देश युगांडा में रहने वाले इस व्यक्ति ने अपनी पाद की बदौलत अपने गांव को मलेरिया के प्रकोप से बचाया है। उसका दावा है कि वह अपनी जहरीली गैस से मच्छरों को मार सकता है।

Related posts

भारत में दायर की गई याचिका पर पाक सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

वैज्ञानिकों की नई स्टडी- गंजे लोगों को कोरोना वायरस से गंभीर खतरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

दंगों के बाद श्रीलंका में 10 दिन के लिए इमरजेंसी, टीम इंडिया कोलंबो में मौजूद