हिसार

गर्ग पर झुठा केस करने पर प्रदेश के व्यापारी व वैश्य समाज में भारी रोष

हिसार,
हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के जिला प्रधान व सजंग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल और उप-प्रधान प्रेम गर्ग ने कहा है कि व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग पर पंचकूला में केस बनाना गलत है, जबकि बजरंग गर्ग पर कोई केस बनता ही नहीं। अगर किसी का नौकर चोरी छुपे रिवाल्वर की फोटो खिंचकर फेसबुक पर डाल दे तो उसमें मालिक की क्या गलती है। यह एक सोची-समझी साजिश के तहत कार्यवाही की गई है, क्योंकि बजरंग गर्ग हमेशा ही पंचकूलावासियों व प्रदेश के व्यापारियों व आम जनता की समस्याओं को लगातार अनेक वर्षों से उठा रहे हैं।
दोनों नेताओं ने कहा कि बजरंग गर्ग पर झूठा केस बनाने पर प्रदेश के व्यापारियों व वैश्य समाज में बड़ा भारी रोष है। यह सब व्यापारियों की आवाज को दबाने की एक साजिश है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि रिवाल्वर का कभी भी गलत इस्तेमाल नहीं हुआ और चुनाव आचार संहिता को देखते हुए बजरंग गर्ग ने अपनी रिवाल्वर जमा करवाई हुई है। ऐसे में व्यापारी व वैश्य समाज को दबाने के लिए झूठे केस बनाना व्यापारी व वैश्य समाज को दबाने के साथ ज्यादती करना है। उन्होंने मांग की कि पुलिस प्रशासन को इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाकर मुकद्दमा वापिस करना चाहिए।

Related posts

कोरोना महामारी के बावजूद गुजवि के 20 विद्यार्थियों का दिल्ली की प्रतिष्ठित कंपनी में चयन

18 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

कई प्रकार के होते युद्ध, कई प्रकार से लड़े जाते युद्ध