हिसार

आदमपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 16, मंगलवार को फिर 1 युवक मिला सं​क्रमित

आदमपुर,
आदमपुर में फिर एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। युवक मुंबई से राजगढ़ और फिर हिसार पहुंचा था। हिसार से वो आदमपुर आया। मंगलवार रात को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

आदमपुर क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। इनमें से एक को छोड़ सभी की ट्रेवल हिस्ट्री है। अधिकांश संक्रमित मुम्बई और दिल्ली से आदमपुर लौटे हैं। यदि ये कहा जाए कि बाहर से आने वाले लोग आदमपुर क्षेत्र के लिए खतरा बन गए है तो गलत नहीं होगा।

आदमपुर में मिले कुल मिले सं​क्रमितों में मुम्बई से आए 9 लोग, दिल्ली से आए 5 लोग, गाजियाबाद से आया 1 युवक व कॉन्टेक्ट टू कॉन्टेक्ट 1 संक्रमित मिला है।

Related posts

स्कूल बस को ट्राले ने मारी टक्कर-6 घायल

आदमपुर में 6 कोरोना सं​क्रमितों की मौत, अस्पताल में शव ​किट, मास्क और सैनिटाइजर तक नहीं

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने तीन साधुओं के हत्यारों को पकडऩे की मांग की