पलवल

म​हज 35 हजार रुपए के लिए ट्रक चालक को मारी गोली—चालक की मौत

पलवल,
नैशनल हाईवे नम्बर 19 स्थित आटोहा मोड़ के समीप एक 45 वर्षीय ट्रक चालक से 5-6 बदमाशों ने हथियार के बल पर 35 हजार रुपए लूट लिए। ट्रक चालक के विरोध करने पर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घायलावस्था में चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात पंजाब के गांव बांडला निवासी कवल सिंह छत्तीसगढ़ से चंडीगढ़ के लिए ट्रक में जा रहा था। नैशनल हाईवे नम्बर 19 स्थित आटोहा मोड़ के समीप 5—6 बदमाशों ने उसे रुकवा लिया और उससे 35 हजार की नगदी छीन ली। इस दौरान कवल सिंह ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश आरंभ कर दी।

Related posts

रोडवेज कर्मचारी की ईमानदारी को हर कोई कर रहा है सलाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

पति ने करवाई थी सुपारी देकर करवाई थी पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंच से फिसले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पैर पर लगी चोट

Jeewan Aadhar Editor Desk