फतेहाबाद

पूर्व क्रिकेटर योगराज के विवादित बोल—सुनें विवादित भाषण

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर के समर्थन में प्रचार करने फतेहाबाद पहुंचे पूर्व क्रिकेटर एवं फिल्म कलाकार योगराज सिंह के विवादित बोल सुनकर हर कोई हैरान है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘जो बीज बोया है.. उससे ऐसा समय आने वाला है कि बहू-बेटियों का घर से निकाल कर बलात्कार होगा.. मजहब के नाम पर लोगों के सिर काटे जाएंगे।’ उनके ये विवादित बोल काफी भारी पड़ सकते है।
फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं से कांग्रेस प्रत्याशी डा.अशोक तंवर को वोट देने की अपील की। योगराज सिंह ने कहा- लोग अब भी संभल जाएं, अशोक तंवर जैसा एक अच्छा लीडर आपके पास है, वोट के समय भूल मत कीजिए।

Related posts

एचटेट परीक्षा: दो युवतियों के कारण बदलने पड़े बोर्ड को अपने नियम

Jeewan Aadhar Editor Desk

जाबतेवाला से नाबालिग छ़ात्रा का अपहरण

उपायुक्त ने नप अधिकारियों की ली बैठक, हाउस टैक्स वसूली करने के दिए निर्देश