फतेहाबाद

चुनाव आयोग से अनुमति के बाद भी प्रशासन ने फाड़े कांग्रेस के पोस्टर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
प्रशासन की ओर से कांग्रेस पार्टी के पोस्टर फाड़ने को लेकर जिला प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल, जो पोस्टर प्रशासन ने फाड़े वो सभी पोस्टर चुनाव आयोग की परमिशन लेकर लगाए गए थे। घटना के बाद कांग्रेस की ओर से प्रशासन की इस लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताई गई।
मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन की तरफ कहा गया है कि वे पोस्टर वापिस लगवा देंगे और भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर अधिकारियों और कर्मियों को हिदायतें जारी की गई हैं। प्रशासन के इस आश्वासन के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रचार कमेटी के प्रभारी सुभाष सेठी ने बताया कि प्रशासन ने यदि आश्वासन के मुताबिक अगर कांग्रेस के फाड़े गए पोस्टर वापिस नहीं लगवाए तो मामले की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज करवाई जाएगी।
उधर प्रशासन की इस बड़ी लापरवाही से सब हैरान है कि आखिर प्रशासन की ओर से ही चुनाव प्रक्रिया के तहत पोस्टर, बैनर की परमिशन दी जाती है और फिर यही प्रशासन इस तरह की बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है।

Related posts

युवती का अपहरण कर खेतों में ले जाकर किया दुष्कर्म

Jeewan Aadhar Editor Desk

बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करें शिक्षा अधिकारी : एसडीएम बैनीवाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद के दो युवक 1.5 करोड़ की पुरानी करंसी सहित दबोचे

Jeewan Aadhar Editor Desk