हिसार

दो इनामी बदमाशों सहित 14 उद्घोषित अपराधी व 23 बेल जंपर गिरफ्तार

हिसार,
लोकसभा चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत जिला पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस अधीक्षक शिवचरण के निर्देशों पर जिला पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 2 इनामी बदमाशों, 14 उद्घोषित अपराधियों व 23 बेल जंपरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरार चल रहे 14 उद्घोषित अपराधी जो कई वर्षों से फरार चल रहे थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त ऐसे अपराधी जो अदालत में जमानत मिलने पर पुन: पेश न होने के कारण 23 बेल जंपरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि जिनकी गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का घोषित इनामी बदमाश जिसकी पहचान कृष्णा नगर हिसार निवासी सतीश कुमार पुत्र हवासिंह जो काफी लोगो से फर्जी सोसाइटी बनाकर करोड़ों रूपये हडपने के बाद फरार चल रहा था, उसे आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुन: जेल भेजा गया है।
प्रवक्ता के अनुसार अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह व उनकी टीम द्वारा 50 हजार रूपये के एक अन्य इनामी बदमाश अग्रोहा के किरोड़ी गांव निवासी राजू उर्फ राजेश पुत्र सतबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। हत्या प्रयास के मामले में उक्त आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था, उसे गत 12 मार्च को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है।

Related posts

निगमायुक्त ने दो घंटे सिंगल विंडो पर बैठ जांची कार्यप्रणाली

सर्व कर्मचारी संघ ने दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति की तैयार

हर मेढ़ पर पेड़ अभियान चलाएगा एचएयू : कुलपति