बिजनेस

Exit Polls के आंकड़ों से रुपया भी हुआ मजबूत—कमोडिटी बाजार में भी उछाल

नई दिल्ली,
डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को जोरदार उछाल आया। रुपया 73 पैसे की मजबूती के साथ 69.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था, जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 86 पैसे की बढ़त बनाते हुए 69.36 रुपये प्रति डॉलर तक उछला। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
कमोडिटी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें व अंतिम चरण का मतदान रविवार को संपन्न होने के बाद चुनाव के नतीजों को लेकर जारी रायशुमारी से कारोबारी रुझान मजबूत हुआ है इसलिए देसी करेंसी रुपये में मजबूती आई है। अधिकांश रायशुमारी में भाजपा की अगुवाई में राजग को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है।
शेयर बाजार में भी सोमवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 725.18 अंकों की मजबूती के साथ 38,655.95 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 208.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,615.70 पर कारोबार करते देखे गए।

Related posts

RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, किसानों के लिए भी बड़ी छूट का ऐलान—बिना गारंटी के मिलेगा लोन

GST में बदलाव से सरकारी खजाने की ‘सेहत’ गिरी, 10 हजार करोड़ का घाटा

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब गोल्ड में नहीं होगा खोट, मोदी सरकार ने की बड़ी पहल

Jeewan Aadhar Editor Desk