मेष
खुद में बदलाव लाने के लिए आज का दिन अच्छा है। आपके व्यवहार से लोग काफी प्रभावित होंगे। इस राशि के अर्थशास्त्र से जुड़े स्टूडेंट्स को आज नौकरी संबंधित प्रस्ताव मिलने की संभावना है। आज भविष्य में पैसों को जमा करने का प्लान बनायेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी मूवी को देखने जायेंगे। बेरोजगार लोगों को आज रोजगार का अवसर मिलेगा। आपके दोस्ती के लिस्ट में बढ़ोतरी होगी। ऑफिस के काम से कहीं बाहर यात्रा करनी पड़ सकती है। धन लाभ होने के पूरे चांस है। लक्ष्मी जी को प्रणाम करें, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।
वृष
आज अचानक कहीं से धन लाभ होगा। इससे आर्थिक पक्ष में मजबूती आयेगी। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। आपको पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी। आज किसी नये लोगों से दोस्ती के योग बन रहे है, जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद रहेगा। पढ़ाई में मन लगेगा । नए कोर्स को ज्वाइन करने के लिए दिन शुभ है। सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्षेत्र में वृद्धि के साथ धन लाभ होगा। लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है। मंदिर में घी की डिब्बी दान करें, धन में बढ़ोतरी होगी।
मिथुन
आज आपको मेहनत का उचित परिणाम हासिल होगा। आपको अपनी बातों को सोसाइटी में सब के सामने रखने का पूरा मौका मिलेगा। धन लाभ के नये रास्ते नजर आयेंगे। आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। मैकैनिकल इंजीनियर्स वालों के लिए दिन सफलता प्रदान करने वाला है। सेहत के मामले में खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे। साथ ही आपके माता के स्वास्थ्य में भी काफी सुधार आयेगा। लक्ष्मी जी को कमलगट्टे की माला चढ़ाएं, आपकी सफलता सुनिश्चित होगी।
कर्क
आज किसी काम को शुरू करने से पहले आपको घर के बड़े-बुजुर्गों की राय लेनी चाहिए। इससे आपके काम निश्चित तौर पर बनेंगे। आज किसी छोटी-सी बात पर जीवनसाथी से थोड़ी अनबन होने की संभावना है। अपने रिश्तों की गरिमा को बनाएं रखने के लिए आपको उनसे बहस करने से बचना चाहिए, सब अच्छा होगा। किसी मित्र की मदद से आपके आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। आज किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती करने से बचना चाहिए। मंदिर में एक पैकेट धूपबत्ती दान करें, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी।
सिंह
आज आपका समय परिवार वालों के साथ बीतेगा। घर की कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती है। ऑफिस में सीनियर्स आपके काम से खुश रहेंगे। इवनिंग वॉक करने से आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। फिजिक्स स्टूडेंट्स वालों को आज पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। आज अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके सभी काम समय से पूरे होंगे। कुल मिलाकर आपका दिन कुछ मिली-जुली प्रतिक्रिया वाला रहेगा। गाय को रोटी खिलाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा।
कन्या
आज आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। छोटे बच्चे पढ़ाई में अधिक रूचि लेंगे। इससे माता-पिता खुश रहेंगे। जो लोग अविवाहित है, उनके लिए आज का दिन शुभ है। विवाह के कई नये प्रस्ताव आयेंगे। परिवार वालों के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की योजना बनायेंगे, जिससे घर का माहौल आनन्दमय हो जाएगा। स्वास्थ्य आज पहले से बढ़िया रहेगा। लवमेट के लिए आज का दिन फेवरेबल है। आपकी कोई खास इच्छा जरूर पूरी होगी। घर के मंदिर में गंगाजल छिड़के, आपका दिन खुशनुमा रहेगा।
तुला
आज आपके मन में कोई ऐसा तरीका आयेगा, जो आपके किसी खास काम को पूरा करेगा। ऑफिस में आज आपकी एक्टीविटी पर नजर रखी जा सकती है। आपको संभलकर रहना चाहिए। अगर पहले आपकी किसी मित्र से अनबन हुई है, तो वो आज दोस्ती का हांथ बढ़ायेंगे। स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट हो सकती है। जो लोग स्पोर्ट्स के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, आज उनका दिन सामान्य रहने वाला है। बड़े-बुजुर्ग का आशीर्वाद प्राप्त होगा। अनाथालय में जाकर बच्चों को कुछ खाने की चीजें भेंट करें, आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा।
वृश्चिक
आज भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। पैसा कमाने का कोई शार्टकट तरीका अपनाएंगे। जीवनसाथी को खुश करने के लिए आप उन्हें कोई अच्छा-सा गिफ्ट करेंगे। परिवार में सबके साथ रिश्ते बेहतर बने रहेंगे। अपने स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए आपको ताजे फलों का सेवन करना चाहिए। इस राशि के जो लोग कवि है, आज वो एक नई कविता की रचना करेंगे। उनकी लेखन कला से लोग प्रभावित होंगे। साथ ही जो लोग खेलकूद के फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें किसी दूसरे देश में खेलने का मौका मिलेगा। मंदिर में रूई की बाती बनाकर दान करें, रिश्ते बेहतर होंगे।
धनु
आज आप जरूरी काम को निपटाने के लिए प्री-प्लानिंग करेंगे। समाज के मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज शाम तक किसी दोस्त के घर पर जायेंगे। उनके साथ किसी इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स पर बातचीत होगी। फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स को आज किसी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है। संतान सुख की प्राप्ति होगी। इससे रिश्ते बेहतर होंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है। अपने गुरु को भोजन कराएं, कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी होगी।
मकर
आज आपका रूझान आध्यात्म की ओर अधिक रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे। परिवार के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी। ऑफिस में आज किसी से बहस होने की संभावना है। आपको इससे बचकर रहने की जरूरत है। वकीलों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। कोई जरूरी केस आपके पक्ष में हो सकता है। बिल्डर्स आज अगर अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाएगें, तो धन लाभ होने की उम्मीद है। ब्राह्मण के पैर छूकर आशीर्वाद लें, कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी होगी।
कुंभ
आज आप किसी काम में माता-पिता की सलाह लेंगे। ये सलाह लाभकारी रहेगी। आज आपके मन में सामाजिक कार्य करने के लिए कई नए विचार आएगें। सोसाइटी के लोग आपके अच्छे व्यवहार से खुश रहेंगे। ऑफिस में किसी सहकर्मी से कामकाज में जो सलाह मिलेगी, वो आपके लिए कारगर साबित होगी। आपका वैवाहिक जीवन मधुरता से परिपूर्ण रहेगा। कई दिनों से पैसों के उलझे मामले आज सुलझ जायेंगे। आपकी खुशियों में इजाफा होगा। मंदिर में दही दान करें, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
मीन
आपके रिश्तों में पिछले कुछ दिनों से बनी कड़वाहट आज मिठास में बदल जाएगी। साईंस स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। दोस्त से किसी प्रश्न को समझने में मदद मिलेगी। आपको अपने जीवन में परिवर्तन लाने के कई अवसर मिलेंगे, जिसका सही चुनाव आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इस राशि की महिलाओं का ध्यान आज घरेलू काम में केन्द्रित रहेगा। साथ ही आप तरक्की में कोई सफल योगदान दे सकती है। अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।